
पंजाब से पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि आज पीएम मोदी की फिरोजपुर में रैली थी लेकिन मौसम खराब होने के कारण वो स्थगित कर दी गई। पीएम मोदी सड़क मार्ग से एयरपोर्ट के लिए निकले। 120 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी जैसे ही वो फ्लाईओवर से नीचे उतर रहे थे उनका विरोध करने वहां लोग खड़े थे। पीएम मोदी का काफिला सड़क मार्ग के जरिए भठिंडा एयरपोर्ट पहुंचा।

अपने सीएम को धन्यवाद कहना, मैं एयरपोर्ट तक जिंदा लौट आया- पीएम मोदी
फिरोजपुर में आज पीएम मोदी की रैली थी। लेकिन मौसम खराब होने के कारण रैली कैंसिल हो गई और पीएम को वापस लौटना था। मौसम साफ ना होने के कारण हेलीकॉप्टर ने उड़ान नहीं भरी जिसके बाद पीएम मोदी सड़क काफिले के साथ एयरपोर्ट के लिए निकले। लेकिन बीच रास्ते में वो जाम में फंस गए। वहां उनका विरोध करने वालों की भीड़ थी।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी करीब 20 मिनट तक एक फ्लाइओवर के पास खड़े रहे। आगे भीड़ रोड ब्लॉक करके खड़ी थी। एसपीजी ने सूझ-बूझ से काम किया और हालात को संभाला। बाद में पीएम को फिरोजपुर की रैली कैंसिल करनी पड़ी और वापस दिल्ली लौटना पड़ा। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मोदी जब बठिंडा एयरपोर्ट पर पहुंचे तो पंजाब सरकार के अधिकारियों से कहा कि अपने सीएम चन्नी को धन्यवाद कहना कि मैं जिंदा वापस लौट पाया।
गृह मंत्रालय ने इस गंभीर सुरक्षा चूक का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। राज्य सरकार को इस चूक की जिम्मेदारी तय करने और सख्त कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है।
