
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज एक अहम बैठक बुलाई गई। बैठकके दौरान मुख्य सचिव समेत सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। सीएम भूपेश ने जनता से जुड़ी सरकार की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई थी।
सीएम भूपेश बघेल बैठक में मौजूद अधिकारियों से कार्यों का लेखा-जोखा लिया।इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- प्रदेश में राशन कार्ड बनाने का अभियान चलाया जाएगा। एपीएल नागरिकों का भी राशन कार्ड बनेगा। समय सीमा में कार्यवाही होगी।
मुख्यमंत्री की बैठक में बड़ा फ़ैसला
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जल संसाधन विभाग में 400 सब इंजीनियर्स की भर्ती करने की घोषणा की है। इन पदों के लिए योग्यता, वेतनमान एवं आयु सीमा छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग भर्ती पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से संबंधित विषय/क्षेत्र में Engineering Degree/समकक्ष होना अनिवार्य होगा।

Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.