कुशवाह ट्रेवल्स की बस में चली गोली … एक जवान की मौत और एक घायल !

बीजापुर ब्यूरो : ऊसूर से बीजापुर आ रही कुशवाह ट्रेवल्स की बस में शुक्रवार की सुबह साढ़े 9 बजे आवापल्ली में एक्सीडेंटल फायर होने से सीआरपीएफ की 229 बटालियन की एफ कंपनी के प्रधान आरक्षक त्रिलोक सिंह (36) की मौत हो गई जबकि करीब ही बैठे 196 बटालियन की ई कंपनी के हवलदार राजेन्द्र घायल हो गए।

सूत्रों के मुताबिक 229 के गलगम कैम्प में तैनात हवलदार त्रिलोक सिंह अवकाश पर हरियाणा जा रहे थे। आवापल्ली में अचानक फायर हो गया। गंभीर हालत में उन्हें आवापल्ली स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

इस घटना में बस में ही सवार 196 बटालियन के जवान राजेन्द्र भी घायल हो गए। वे भी अवकाश पर जा रहे थे। उनका इलाज चल रहा है।

उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल लाया जाएगा। बताया गया है कि हवलदार त्रिलोक के शव का पीएम भी जिला हॉस्पिटल में होगा।

दरअसल जिले के उसूर से सीआरपीएफ 229 के जवान कुशवाह ट्रेवल्स की बस में सवार होकर बीजापुर आ रहे थे, इसी दौरान जवान त्रिलोक सिंह के सर्विस रायफल का टिगर दबने से गोली चल गई । इस घटना में गोली जवान के सर में जा लगी, जिससे जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया । जिसे उपचार के लिए आवापल्ली अस्पताल लाया गया जहाँ जवान त्रिलोक सिंह की मौत हो गई । उसूर के बीएमओ ने एक्सीडेंटल फायरिंग में जवान की मौत होने की पुष्टि किया है ।

ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *