भांगड़े की धुन पर खुद को रोक नहीं पाए सीएम चन्नी, स्टेज पर भांगड़े का वीडियो हुआ वायरल…

News Edition 24 : पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का भांगड़ा करते एक वीडियो वायरल हो रहा है। भांगड़ा करते हुए चन्नी खूब सुर्खियों बंटोर रहे है। दरसल बुधवार को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी कपूरथला में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे इस दौरान भांगड़ा की प्रस्तुती हुई। तभी कलाकारों को स्टेज में भागड़ा करते देख चन्नी खुद को रोक नहीं पाए और स्टेज पर पहुंचकर डांसर्स के साथ भागड़ा डांस करने लगे। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में चन्नी स्टेज पर डांसर्स के साथ भांगड़ा के स्टेप करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में सीएम चन्नी डांसर्स के साथ मदमस्त अंदाज में डांस करते हुए दिख रहे है। खास बात ये है कि चन्नी तब तक डांस करते हुए नजर आए जब तक कि म्यूजिक बंद नहीं हो गया। डांस खत्म होने के बाद चन्नी ने स्टेज पर मौजूद सभी कलाकारों को गले लगाकर उनका धन्यवाद दिया।

देखें वीडियो

सीएम चन्नी का ये अवतार देखकर हर कोई हैरान है।लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *