
News Edition 24 : कोरोना काल के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा है। इस दौरान विदेशी सरजमीं पर भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। बारिश में भीगते हुए, सिर्फ उनकी एक झलक के लिए खड़े रहे। प्रधानमंत्री मोदी भी भारतीय मूल के लोगो के साथ उत्साह पूर्वक मिलकर उनसे हाथ मिलाये एवं तस्वीर खिचवाईं।

भारतीय समुदाय का आभारी हूं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि गर्मजोशी से स्वागत के लिए भारतीय समुदाय का आभारी हूं। हमारा प्रवासी हमारी ताकत है। मोदी ने कहा कि यह काबिले तारीफ है कि कैसे प्रवासी भारतीयों ने दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है।

वॉशिगंटन पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधु समेत अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने किया। पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर अपने वॉशिंगटन पहुंचने की जानकारी दी। उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा, ‘वॉशिंगटन डीसी पहुंच गया। अगले दो दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, स्कॉट मॉरिसन, योशिहिदे सुगा से मिलूंगा. इस दौरान क्वाड मीटिंग में भी भाग लूंगा और शीर्ष कंपनियों के सीईओ से मुलाकात कर भारत में आर्थिक उपलब्धियों को उनके सामने रखूंगा।’
अपने इस दौरे पर पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और क्वाड देशों के नेताओं संग बैठक करेंगे।इसके अलावा पीएम मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरे में अफगानिस्तान में तालिबान शासन समेत चीन की आक्रामक विस्तारवादी नीति पर रणनीति बनेगी।