जिराफ से पंगा लेना गैंडा को पड़ा भारी! दुम दबा के भागा गैंडा, देखें वीडियो…

News Edition 24 : सोशल मीडिया पर आए दिन कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। यूजर्स को भी ऐसे वीडियो खूब पसंद आते हैं। और लोग जमकर आनंद लेते हैं ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक जिराफ और गैंडा का मजेदार वीडियो है जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे वीडियो मे दिखाया गया है कि एक पेड़ के नजदीक एक जिराफ खड़ा हुआ है, तभी एक गैंडा उसके पास आता है जिराफ को छेड़ने लगता है, उसके बाद जिराफ का पलट वार गैंडा को भारी पड़ जाता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही गैंडा जिराफ के पैर पर छेड़ता है वैसे ही जिराफ गैडे के मुंह पर लात मारता है. लात पड़ने के बाद गैंडा वहां से रफूचक्कर हो जाता है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं और गैंडे को सही सबक सिखाने की बात कर रहे हैं. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने कैप्शन में लिखा, “गैंडा जिंदगी भर जिराफ की लात को याद रखेगा…

साथ ही उन्होंने यूजर्स को बताया कि जिराफ किसी भी दिशा में लात मार सकता है. इसके अलावा सुशांत नंदा ने यूजर्स से एक सवाल भी पूछा कि, क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि दुनिया में सबसे ताकतवर लात किसकी होती है. उन्होंने यूजर्स से कहा कि वो गूगल पर इस सवाल का जवाब न ढूंढ़े और खुद ही जवाब दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *