
छत्तीसगढ़ में भाजपा के कद्दावर नेता,विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा भाजपा कार्यालय जाते वक्त हुआ है उनकी कार को पीछे से हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी है। विधायक अजय चंद्राकर सहित कार में सवार सभी सुरक्षित हैं किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। टक्कर की वजह से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर आज कई कार्यक्रमों में शिरकत करने घर से निकले थे। उन्होंने भखारा के मुक्तिधाम में पौधरोपण किया। उसके बाद शराब भट्ठी के बाहर कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित स्वच्छता अभियान में हाथ बंटाया। वहां से निकलकर वे स्थानीय भाजपा कार्यालय जाने के लिए निकले। उनकी कार में वे, उनका ड्राइवर, पीएसओ और एक अन्य स्टाफ सवार थे। भाखारा थाने के सामने उनकी फॉलोगार्ड वाहन तो मुड़ गई लेकिन इनकी कार अभी मुड़ ही रही थी तभी पीछे से आ रहे एक हाइवा वाहन ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि हाइवा का चालक नशे में धुत्त था। उसे गाड़ी से उतारा गया तो वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई है। हादसे के बाद पूर्व मंत्री को किसी दूसरे वाहन से रवाना में किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट रायपुर : जॉय फर्नांडीस