
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ “जे” के शहर अध्यक्ष व बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद के नेतृत्व में एवं एसटी प्रकोष्ठ युवा प्रदेशाध्यक्ष भरत कश्यप, संभागीय संयुक्त महासचिव शोभा गंगोत्री व ग्रामीण जिला युवा अध्यक्ष निलाम्बर सेठिया के संयुक्त आवाहन में बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा बस्तर के ज्वलंत 13 बिंदुओं पर बस्तर संभाग के अधिकांश जिलों के प्रभारी उद्योग व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से चर्चा कर ज्ञापन सौंप कर निराकरण की मांग रखी गई।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ “जे” के शहर अध्यक्ष व मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद ने मंत्री के समक्ष अपनी बात रखते हुए जिले में अवैध कारोबार, अवैध रेत उत्खनन परिवहन, किसानों को खाद की किल्लत, आबादी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विरोध के बावजूद शराब दुकानों की स्थापना, बस्तर में उद्योग लगाने हेतु सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे, 14 हजार संभागीय सरकारी नौकरी पर कनिष्ठ चयन बोर्ड बनने के बाद भी भर्तीयों पर विलंब, NMDC नगरनार संयंत्र के निजीकरण आदेश पर राज्य सरकार का ढूंल मूल रवैया, पोलावरम बांध के निर्माण प्रक्रिया के बावजूद बस्तर के डूबान क्षेत्र का सर्वे, मुआवजा, पुनर्वास योजनाओ में विलंब, शिक्षाकर्मियों के आश्रितों के अनुकंपा नियुक्तियों पर शासकीय जटिल आदेशो के चलते विलंब, नक्सलवाद केस में कैद निर्दोष आदिवासियों की रिहाई में विलंब, तेंदूपत्ता संग्रहण नितियों में बदलाव व बस्तर संभाग की योजनाओं हेतु स्वीकृत राशि DMF व CSR को खर्च करने हेतु बस्तरवासीयों के अधिकारों पर नियम विरुद्ध राज्य सरकार के अतिक्रमण ख़त्म किए जाने जैसे मुद्दों पर मंत्री जी का ध्यान आकर्षण करवाते हुए चुनाव के वक्त उनकी पार्टी के द्वारा जनता के पक्ष में किए गए घोषणा पत्र को पूरा करवाने हेतु, वही 13 बिंदुओं पर सौंपा गया ज्ञापन में उठाई गई समस्याओं का समाधान व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई। उचित कार्यवाही नहीं किये जाने पर लोकतांत्रिक आंदोलन करने हेतु विवश होनी की बात कही,इस दौरान संभागीय अध्यक्ष टंकेश्वर भारद्वाज, संयुक्त महासचिव नरेन्द्र भवानी, संभागीय संगठन नरेश मिश्रा, के वेंकट राव, तरूण सेन, सीमांचल ठाकुर, फाल्गुनी मौर्य, उमाशंकर कश्यप,अजय बघेल,मोहन मौर्य, बाबूलाल कश्यप, उमेंद्र निषाद, इश्वर बघेल, सुदन बघेल, हरेंद्र ठाकुर, सुनिल ठाकुर, तुलसी मौर्य, गोवर्धन कश्यप, हेमंत साहनी,हर्ष साहनी,अंगेन्द्र पटेल,शीलास कश्यप, सुनिता दास, अंकिता गुरूदत्वा,गीता नाग,एकता रानी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।