
बीजापुर ब्यूरो : आज न्याय पालिका परिसर में जिला न्यायाधीश जितेंद्र ठाकुर और परिसर के कर्मचारी, पत्रकार नितिन रोकड़े ,पत्रकार पुष्पा रोकड़े द्वारा आम के पौधे लगाए गए । इस के पहले भी परिसर में जिलाधीश के द्वारा सब्जी भाजी सहित कई फलदार पौधे लगाए गए हैं परिसर में उनका मानना है कि प्रकृति को और वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़ पौधे लगाते रहना चाहिए जिस से स्वच्छ हवा के साथ जीवन भी स्वक्ष रहता हैं ।
ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े