जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन पाकर ग्रामीण महिलाओं ने जताया मुख्यमंत्री के प्रति आभार…

एक हाथ के गुंडी और एक हाथ में बच्चा लेकर पानी के लिए जाना पड़ता था एक किलोमीटर – राधा लिंगम

बीजापुर ब्यूरो :  राधा लिंगम पति बुचया लिंगम कोत्तापाल निवासी महिला ने आज वर्चुअल माध्यम से जल जीवन मिशन के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताई कि पानी की समस्या से बहुत परेशान थी पानी लाने हैंडपम्प जाना पड़ता था समस्या इतनी थी कि छोटे बच्चे को घर में छोड़ना भी संभव नहीं था तो दूध मुहे बच्चे को उठाकर एक हाथ में पानी की गुंडी एक हाथ में बच्चा। ऐसा दिन देखी हूं पानी के लिए और हैंडपम्प में लंबी लाईन भीड़, सब समस्याओं का सामना की हूं। किंतु आज आपके प्रयास से जल-जीवन मिशन के तहत मेरे घर में नल लग चुका है मैं बहुत खुश हॅू। दिन में दो बार पानी आता है। अपने बच्चों को समय दे पाती हूं। इस मानवीय पहल के लिए आपका बुहत-बहुत धन्यवाद कि आपने हमारे बारे में सोचा। इस योजना से अब हमें पर्याप्त पानी मिल रहा है।

बरसते पानी में कई बार कीचड़ में फिसलकर गिरने की नौबत आ जाती थी – शीला कोरसा

ग्राम बरदेला निवासी गृहणी शीला कोरसा ने मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से सीधा संवाद कर अपनी कहानी बताई कि बरसते पानी, भरी धूप जैसे परिस्थिति में घंटों इंतजार करना पड़ता था तब जाकर पीने को पानी मिलता था गांव का हैंडपम्प घर से काफी दूर है। बरसात के दिनों में कीचड़ में गिरने की नौबत भी आई। वहीं गर्मी के दिनों में पानी की समस्या बढ़ जाती है। तपती धूप में लंबी लाईन लगाकर पीने के लिए पानी का इंतजाम होता था। आज मेरे घर में नल लग गया इसकी खुशी का अंदाजा मैं बयां नहीं कर सकती हूं। आज मैं अपने सभी काम समय पर कर लेती हूं। बच्चों को नहलाना, खिलाना सहित भरपूर समय देती हूं आपके इस प्रयास से हम महिलाओं को बहुत सहुलियत हुई है इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *