बीजापुर ब्यूरो : जिला विपणन अधिकारी बीजापुर द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में शासन योजना अंतर्गत धान खरीदी कार्य के सुचारु संचालन हेतु जिला विपणन कार्यालय बीजापुर में जाॅब दर पर सहायक प्रोगामर के 01 पद हेतु वाॅक-इन-इन्टरव्यू दिनांक 21 जून 2021 को जिला खाद्य कार्यालय कक्ष संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित किया गया था। जो कि अपरिहार्य कारण से निरस्त किया गया है। आगामी वाॅक-इन-इन्ट़रव्यू 29 जून 2021 को दिन मंगलवार को जिला खाद्य कार्यालय कक्ष संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित किया जायेगा। उक्त पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक आर्हता बीई कम्प्यूटर साईस अथवा सूचना प्रौद्यिगिकी आईटी बी.टेक प्रथम श्रेणी के साथ या कुल मिलाकर 60 प्रतिशत अंक समतुल्य श्रेणी ,एमसीए/एमसीएम/एमएससी कम्प्यूटर साईस सूचना प्रौद्योगिकी आईटी स्नातकोत्तर डिग्री के साथ या कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी अथवा बीसीए/बीएससी कम्प्यूटर साइंस/सूचना प्रौद्यिगिकी में स्नातक डिग्री के साथ या कुल मिलकार कम से कम 65 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी। उक्त पद पर मुख्यालय छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित नवा रायपुर अटल नगर द्वारा निर्धारित वेतन देय होगा।
इच्छुक पात्र उम्मीदवार समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ अपना आवेदन कार्यालय जिला विपणन अधिकारी बीजापुर में 29 जून 2021 को अपरान्ह 12 बजे तक जमा कर सकते है निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। जिला स्तरीय कमेटी के निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदनों की स्कूटनी कर पात्र उम्मीदवारों को 29 जून 2021 को समय 3 बजे से 5 बजे के मध्य वाॅक-इन-इन्टरव्यू आमंत्रित किया जावेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े