मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार इसी हफ्ते, छत्तीसगढ़ का चेहरा लॉक, नीतिश कुमार दिल्ली पहुंचे..

News Edition 24 Desk: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मानसून सत्र से पहले अपने मंत्रिमंडल के विस्तार को अंतिम रूप दे दिया है। मंत्रिमंडल का विस्तार इसी सप्ताह होना है। दिल्ली से मिल रही खबरों के मुताबिक आने वाले विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में प्रतिनिधित्व बढ़ाया जा सकता है। वहीं इस विस्तार में छत्तीसगढ़ के किसी नए चेहरे को मौका मिल सकता है।

जदयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने की इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि इस बार मंत्रिमंडल में जदयू कोटे से भी मंत्री बनाया जाएगा। इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को दिल्ली आ रहे हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।


अन्य दलों से हो चुकी है बातचीत
विस्तार की चर्चा इसलिए भी तेज हुई है, क्योंकि इस संबंध में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सहयोगी दलों के साथ चर्चा की है। बीते हफ्ते शाह ने अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से बातचीत की थी। जबकि शाह की उसी दौरान अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेताओं से भी बातचीत हुई थी। पीएम ने शीर्ष मंत्रियों के साथ बीते एक महीने में नौ बैठकों के जरिये सभी मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा की है।

इस क्रम में रविवार को भी पीएम ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की थी। हालांकि इस बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह भी शामिल हुए थे। रमन रायपुर लौट आए। लेकिन, उन्होंने मिडिया के पूछे सवालों पर मंत्रिमंडल विस्तार में छत्तीसगढ़ कोटे से किसी को बनाए की बात का साफ जवाब नहीं दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसबार छत्तीसगढ़ को मौका मिल सकता है जहां 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *