छत्तीसगढ़: टीका लगाने पहुंची वैक्सिनेशन टीम को लाठी-डंडों से पीटा…

रोजगार सहायक के परिवार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर की मारपीट

News Edition 24 Desk: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में वैक्सीनेशन के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। टीम के सदस्यों को गालियां देते हुए उनसे धक्का-मुक्की की और लाठी-डंडों से पीट दिया। किसी तरह टीम के सदस्यों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। फिलहाल इसको लेकर पुलिस चौकी मणिपुर में FIR दर्ज कराई गई है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांवों में टीकों के खिलाफ फैली अफवाहों के कारण लगातार वैक्सीनेशन टीम के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं।

जानकारी के मुताबिक, जनपद पंचायत अंबिकापुर में पदस्थ उप अभियंता थनेश्वर राव की स्वास्थ्य विभाग के साथ वैक्सीनेशन में ड्यूटी लगाई गई है। वह रविवार को ग्राम पंचायत लब्जी में वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने और टीकाकरण के लिए गए थे। घर-घर वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चल रहा था। आरोप है कि रोजगार सहायक के घर पहुंचते ही उसके परिवार के लोग भड़क गए। उन्होंने हंगामा करते हुए ग्रामीणों को एकत्र कर लिया।

ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए टीम पर किया हमला

इसके बाद ग्रामीणों ने वैक्सीन नहीं लगवाने की बात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। टीम ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो आरोप है कि लोगों ने उनसे अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर एकत्र हो गए और हमला करने लगे। इस पर टीम वहां से भाग निकली। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और उप अभियंता की ओर से चौकी में मामला दर्ज कराया गया। फिलहाल वीडियो के आधारा पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है।

वैक्सीन लगवाने से बीमार हो जाएंगे, किसानी में आएगी दिक्कत

वैक्सीनेशन टीम के मुताबिक ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन न करने की बात को लेकर झगड़ा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि वैक्सीन लगने के बाद बीमार पड़ जाएंगे। बुखार आएगा और दूसरी बीमारी हो जाएगी। इसके चलते उनका काम खेती-किसानी भी प्रभावित होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर तमाम भ्रांतियां फैली हुई हैं। इससे पहले भी कोरबा, बिलासपुर और कांकेर में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *