JCCJ पार्टी के जांच दल ने पाया कि कोंडागांव जिला के कृषि खाद गोदाम में यूरिया,सु.फॉस्फेट,DAP,पोटाश, गीपशम,जिंकटेड पाउडर, की कोई उपलब्धता नहीं…

  • जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी का जांच दल कोंडागांव जिला के कृषि खाद गोदाम में निरीक्षण हेतु पहुँचा! जांच में पाया कि वर्तमान में गोदाम में यूरिया, सु.फॉस्फेट, DAP, पोटाश, गीपशम और जिंकटेड पाउडर जैसी कृषि खाद की उपलब्धता का कोई ठिकाना नहीं…

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के कोंडागांव जिलाध्यक्ष एवं पूर्व कोंडागांव जिलापंचायत अध्यक्ष नरेंद्र नेताम, प्रदेश संगठन मंत्री प्रशासन एवं बस्तर संभाग प्रभारी नरेंद्र मिश्रा, सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी एवं कोंडागांव ब्लाक अध्यक्ष भारत कौशिक ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी के आदेशानुसार ! खाद गोदामों के निरीक्षण के लिए जांच दल का गठन किया गया था ! जिसके तहत आज दिनांक 15 जून 2021 को कोंडागांव जिला के कृषि खाद गोदाम का निरक्षण किया गया जिसके तहत जिला विपणन अधिकारी सोनी एवं गोदाम प्रभारी के भी अनुपस्थिति में गोदाम स्टाफ की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया। गोदाम प्रभारी से मोबाइल में संपर्क करके कृषि सामग्री की गोदाम में उपलब्धता की जानकारी ली गई ।

बारिश से पहले आई कृषि सामग्री का गोदाम प्रभारी द्वारा दिया गया विवरण:

DAP = 175 टन
यूरिया = 165 टन
पोटास = 36 टन
सु फास्पेक्ट = नहीं आया
जिन्कटेड पावडर = नहीं आया

वहीं नरेंद्र भवानी ने कहा कि गोदाम प्रभारी द्वारा बताए गए आंकड़े की माने तो यह आकड़ा एक ब्लाक के लिए भी कम पड़ेगा ! अब सोचने वाला विषय यह है की इसके अलावा जिन्कटेड पावडर, सु फॉस्पेक्ट, जैसे अन्य सामग्री तो है ही नहीं जिसकी बेहद जरुरत होती है !

प्रदेश संगठन मंत्री प्रशासन एवं बस्तर संभाग प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने कहा की कांग्रेस की भूपेश सरकार अपने आप को किसान हितैषी कहती है और किसानो के हित में काम करने का बड़ा ढोंग कर रही है जिसका हरजाना जिला प्रदेश के किसान भुगत रहे है आगामी दिनों में इसका जवाब प्रदेश के किसान कांग्रेस सरकार को देगें !

वहीं कोंडागांव जिलाध्यक्ष एवं कोंडागांव पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष नरेंद्र नेताम ने कहा की खुद को किसानों की हितैषी बोलने वाली माननीय भूपेश बघेल की सरकार ने ख़रीफ़ चक्र के लिए GPM ज़िला के मार्कफेड के गोदाम में मात्र 780 मेट्रिक टन यूरिया भेजा है जो कि पिछले वर्ष 4308.2 मेट्रिक टन की खपत का 8.37% ही है।आज जिले के मार्कफेड और स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के सभी गोदाम कृषि पदार्थ की जगह खाली सड़े बोरो से भरे पड़े है और किसानों को मजबूरन यूरिया, फ़ॉस्फ़ेट जैसे कृषि पदार्थ कालाबजारियों से चौगुने दाम में ख़रीदना पड़ रहा है।यही हाल छत्तीसगढ़ के सभी ज़िलों का है।

कोंडागांव ब्लाक अध्यक्ष भारत कौशिक ने कहा कि वर्तमान में जिले में यूरिया फास्फेट डीएपी पोटाश गिवसम की उपलब्धता का गोदामों में जाकर 15 जून को भौतिक स्थल निरीक्षण किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यपाल के नाम ज्ञापन गुरुवार 17 जून को दिया जाएगा और एक दिवसीय धरना दिन शनिवार 19 जून को दोपहर 12:00 से 2:00 तक किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि ख़रीफ़ फसल-चक्र में बोवाई शुरू होने जा रही है लेकिन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) माँग करती है कि राज्य सरकार तत्काल यूरिया और अन्य कृषि पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चित करें। इस समस्या के निराकरण हेतु जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सात-दिवसीय प्रदेशव्यापी आंदोलन भी कर रही है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *