News Edition 24 Desk: इस पौधे का उपयोग प्राचीन काल से भारत और भारत के समीप देशी में औषधी के रूप में करते आ रहे है, इसका सीधा उपयोग न करके इसे सप्लीमेंट या अर्क के रूप में सेवन कर सकते हैं। वहीं, त्वचा के लिए गोटू कोला युक्त क्रीम या फिर लेप का इस्तेमाल किया जाता है। इसे ब्राह्मी बूटी या मण्डूकपर्णी भी कहते हैं। इसकी पत्तियां हरे रंग की होती हैं और इसमें बैंगनी, गुलाबी या फिर सफेद रंग के फूल आते हैं।
आइए जानते है गोटू कोला को उपयोग करने के फायदे
इसके उपयोग से दिमाग़ तेज़ होता है। यह ध्यान लगाने और एकाग्रचित होने में काफी मददगार होता है।
यह चिंता के लक्षणों और उससे होने वाली समस्याओं को दूर करने का काम भी करता है।
इसमें टोटल फेनोलिक कंटेंट की उच्च मात्रा में पाई जाती है। जो हाईपरटेंशन में मददगार साबित हो सकता है।
एंटीअल्सर गुण पेट के अल्सर से राहत दिलाते हैं।
घाव पर भी इसका लेप लगाने से घाव जल्दी भर जाता है।