बड़ी खबर : कोविड ड्यूटी के दौरान चेकपोस्ट पर शिक्षकों के साथ मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार…

कोंडागांव ब्यूरो: विगत दिनों शिक्षकों के ऊपर कोविड ड्यूटी के दौरान थाना अनंतपुर क्षेत्र के क्षमतापुर (छिनारी) चेकपोस्ट पर पड़ोसी राज्य ओड़िसा के लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया था। मारपीट के बाद फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही थी जिस पर 18 दिनों बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।

ज्ञात हो कि विगत 22 मई को ग्राम छिनरी क्षमतापुर चेक पोस्ट पर शासकीय शिक्षा कर्मी कोविड ड्यूटी में थे तभी शिक्षकों के ऊपर ड्यूटी के दौरान पड़ोसी राज्य ओड़िसा के लोगों द्वारा गाली गलौज व मारपीट की गई थी। थाना माकड़ी में मामला दर्ज कर लिया गया था और लगातार फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कपिल चंद्रा कोंडागांव के मार्गदर्शन में आज 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 12/2021 धारा -147,186,269,270,294,332,353, भा .द .वि. का प्रकरण दर्ज किया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी भरम बिसोई पिता झितरु,अजित बिसोई पिता भरम बिसोई,कैलाश बिसोई उर्फ रमेश पिता भरम बिसोई,परमा कलार पिता दुर्जन कलार,भवन्तो बिसोई उर्फ भावेश पिता झितरु सभी निवासी बड़गाँव ग्राम पंचायत-नेवरा थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोंडागांव रिमांड पर पेश किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से थाना प्रभारी जितेंद्र गुप्ता , सहा.उप.निरीक्षक सुदर्शन मजूमदार , प्रधान आरक्षक-57 मिलन दीवान , आरक्षक 741, धनसिंह कोर्राम , आरक्षक-677 मानकेर सलाम , सहा. आरक्षक – 2020 मुन्ना मरकाम की सराहनीय भूमिका रही।

ब्यूरो रिपोर्ट कोंडागांव : विकास ललवानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *