News Edition 24 Desk: नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी अमान्य है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि चीख चीख कर खुद टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत लोगों को बता रही हैं. उनके मुताबिक उनकी शादी तुर्की में हुई थी जो भारत में मान्य नहीं है. इसलिए वो शादीशुदा नहीं हैं.
नुसरत जहां का मानना है कि भारत के कानून के मुताबिक वो और निखिल जैन लिव इन में रह रहे थे क्योंकि उनकी शादी यहां वैद्य नहीं है. ऐसे में उन्होंने साफ कह दिया है कि जब शादी ही नहीं हुई तो फिर तलाक कैसा.
अब तलाक की बात कहां से आई वो आपको बता देते हैं. कुछ समय से नुसरत जहां और निखिल जैन के बीच अनबन की खबरें खूब सुनने को मिल रही थीं. इसी बीच नुसरत के प्रेग्नेंट होने की खबर आई तो लोगों ने सवाल पूछने शुरु कर दिए.
इस पर निखिल जैन ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है. बस जैसे ही निखिल ने ये कहा तो मामले ने तूल पकड़ लिया. और कई तरह के सवाल मीडिया में उठने लगे. लेकिन इसी बीच नुसरत जहां ने शादी को ही अमान्य करार देकर इस विवाद को और भी हवा दे दी है.
जैसे ही नुसरत जहां ने ये बयान दिया तो अब निखिल जैन भी चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो निखिल ने इस शादी को लीगल करार दिया है. और इस मामले में सिविल सूट दायर किया है. हालांकि इससे ज्यादा उन्होंने मीडिया से इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
निखिल ने कोर्ट में इस मामले को निपटाने के लिए याचिका दायर की है. अपने रिश्ते पर निखिल जैन ने ये माना कि नवंबर 2020 से ही नुसरत और निखिल साथ नहीं रह रहे हैं. दोनों एक दूसरे से तब से अलग ही हैं.
आपको बता दें कि 19 जून, 2019 यानी दो साल पहले नुसरत जहां ने कपड़ा कारोबारी निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी. जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थी. शादी के एक साल बाद पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर भी नुसरत ने बेहद प्यारी तस्वीर निखिल जैन के साथ शेयर की थी. और रोमांटिक कैप्शन भी लिखा था. लेकिन कुछ ही महीने बाद दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें आने लगीं.