एक ओर कैंप का विरोध एक ओर खुशी की लहर, नए कैंप खुल जाने से ग्रामीणों में खुशी… जवानों के साथ जमकर थिरके ग्रामीण..

News Edition 24 Desk: छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर के अंदरुनी क्षेत्रों में लगातार पुलिस के द्वारा कैंपों की स्थापना की जा रही है नए केम्प खुल जाने से यहां ग्रामीणों की हर समस्या दूर भी हो रही है वहीं कई जगह पर नए कैंप खुलने से ग्रामीण विरोध करते नजर आ रहे हैं. ग्रामीण कैम्प का विरोध नहीं करते बल्कि नक्सलियों बरगला कर कैंप का विरोध करने भेज देते हैं बीजापुर जिले के सिलगेर में भी नए कैम्प खोला गया जिसका विरोध लगातार ग्रामीण कर रहे हैं।


यह ग्रामीण नहीं बल्कि लाल आतंक करवाता है कैम्प खुल जाने से नक्सलियों की इलाकों से कमर टूट जाती है और नक्सली नहीं चाहते कि इन इलाकों में कैम्प खुले और ग्रामीणों को सभी सुविधाएं मिल सकें कैम्प खुल जाने से जवान नक्सलियों के सुरक्षित और कोर इलाके में घुस के मुंह तोड़ जवाब देते हैं इसी डर से नक्सली कैम्प को नहीं खोलने देते हैं लेकिन लगातार पुलिस नक्सली इलाकों में कैंपों की स्थापना कर रही है और ग्रामीणों को हर वह सुविधा मोहिया करा रही है बीजापुर जिले के कुटरू के दरभा गांव में पुलिस ने नया कैम्प स्थापना की है नए कैंप खुलने से गांव में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।

कैम्प खुल जाने से इन इलाकों में ग्रामीणों को हर वह सुविधा मिलेगी जो वह चाहते हैं लाल आतंक से भी इन ग्रामीणों को मुक्ति मिलेगी नक्सली जल जंगल जमीन और ग्रामीणों की हित की बात करते हैं अब नक्सली लगातार ग्रामीणों को मौत के घाट उतार रहे हैं ग्रामीण भी अब इन बातों को समझ चुके हैं नए कैंप यहां स्थापित किया गया है जिससे ग्रामीणों में खुशी देखने को मिली है कैंप के पास सभी ग्रामीण पहुंचे और जवानों के साथ जमकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं यह खुशी देखकर समझ में आता है कि ग्रामीण लाल आतंक से अब तौबा करने लगे हैं।


बस्तर आईजी का क्या कुछ कहना है इसे लेकर..

बस्तर आईजी सुंदर राजपी ने कहा है कि 2 वर्षों में कई नए कैंप की स्थापना की गई है और नए कैंप स्थापना करने के बाद नक्सलियों का कोर इलाके में जवान पहुंचकर मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं सड़क बिजली पानी हर सुविधा ग्रामीणों को मिल रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *