
• जिले के विभिन्न स्थानों पर किया जायेगा वृक्षारोपण
बीजापुर ब्यूरो : मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 05 जून को प्रातः 11.30 बजे विडियो कांफ्रेस के माध्यम से होगा। बैठक के दौरान कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी। वहीं मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना से किसानों के आर्थिक स्थिति में सुधार लाने सहित इसके उद्देश्य को बताया गया। जिसके अंतर्गत जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फसल ली हो, यदि वे धान की फसल के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करते है। तो उन्हे आगामी 3 वर्षों तक दस हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी, ग्राम पंचायतों के पास उपलब्ध राशि से यदि वाणिज्यीक वृक्षारोपण किया जायेगा। एक वर्ष बाद सफल वृक्षारोपण की दशा में संबंधित ग्राम पंचायतों को शासन की ओर से दस हजार प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इससे भविष्य में पंचायतों की आय में वृद्धि होगी। साथ ही इस अवसर पर जिले में होने वाले वृक्षारोपण की तैयारी की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन की विस्तृत जानकारी डीएफओ अशोक पटेल द्वारा दी गई।
बैठक के दौरान कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। जिसमें पीडीएस दुकान, आंगनबाड़ी, देवगुड़ी के निर्माण कार्यों को बारिश के पहले पूर्ण करने एवं निर्माण कार्यों में आने वाली कठिनाईओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। महिला बाल विकास अंतर्गत वजन त्यौहार, नारंगी क्षेत्रों का संयुक्त सर्वे, बाढ़ आपदा की तैयारी हेतु राहत शिविर, मोटरबोट की स्थिति, नगरीय क्षेत्रों में नालियों की सफाई, कंट्रोल रूम की स्थापना सहित आगामी खरीफ वर्ष हेतु खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। इसी दौरान बैठक में डीएफओ अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर देवेश ध्रुव, एसडीएम भोपालपटनम हेमेन्द्र भुआर्य,एसडीएम भैरमगढ़ ए आर राना, सहायक आयुक्त आदिवासी श्रीकांत दुबे, सीएमएचओ डाॅ. आर. के. सिंह सहित डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े