मोदी सरकार में कमरतोड़ महँगाई-भूपेश सरकार ने जीवन बचाई – सुशील शर्मा

भाठापारा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम,प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रभारी महामंत्री चंद्र शेखर शुक्ला, जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर के निर्देश पर भाठापारा विधानसभा में प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा इस कोविड-19 के संक्रमण काल मे लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरण अभियान वैक्सीन लगाओ-जीवन बचाओ,माक्स लगाओ-2 गज की दूरी अपनाओ की जानकारी ग्रामीणों को उनसे रूबरू होकर दे रहे है,इसी अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमर मंडावी,जनपद सदस्य नारायण ध्रुव,युवानेता शनि घोसले को साथ लेकर आज ग्राम अम्लीडीह, गोढ़ी(टी),टोपा में ग्रामीणों से रूबरू होकर राज्य सरकार की नीतियों की जानकारी देते हुये उपस्तिथ जन समुदाय से वैक्सीन और माक्स लगाने की अपील कर सभी को माक्स वितरण किया।

जन समुदाय को संबोधित करते प्रदेश सचिव सुशील शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता को इस कोरोना महामारी से बचाने केंद्र की मोदी सरकार से मंहगे दामो में वैक्सीन लेकर जनता जनार्दन को मुफ्त में लगाकर आप सभी के जीवन की रक्षा कर रही है,किसानों को धान की अंतर राशि का भुगतान कर रही है,मज़दूरों को रोजगार और जीवन यापन करने गांव गांव में रोजगार गारंटी के कार्य उपलब्ध करा कर उन्हें निःशुक्ल दो माह का राशन भी दे रही है,कोरोना पीड़ित व्यक्तियों को निःशुक्ल दवाइयां और ईलाज भी करवा रही है।


इस कोरोना संक्रमण काल मे भाजपा के नेता हमारी सरकार के खिलाफ अनर्गल बेबुनियाद आरोप लगाकर अपना गाल बजा रहे है तब ऐसे महामारी के समय आप लोगो के दुःख और सुख को जानने आपकी समस्याओ का निराकरण करने हम कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर आपकी मदद कर रहें है,आप बिना संकोच के अपनी समस्या बता सकते है आपकी समस्या का निराकरण त्वरित होगा, क्योंकि आपका मुख्यमंत्री किसान का बेटा और स्वयं किसान है आपकी पीड़ा को अच्छी तरह जानते है और उसके निदान करने को लगातार सजग और तत्पर रहते है,इस कोरोना काल मे हम सभी का जीवन बचाने में लगे हुए हैं,इसलिये हम छत्तीसगढ़िया लोग भूपेश बघेल पर विश्वास करते है और गर्व से कहते है कि भूपेश है तो भरोसा है।

प्रदेश सचिव सुशील शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार की विगत 7 वर्षों की विफलताओं को विस्तर पूर्वक बताते हुये कहा कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है कमरतोड़ महंगाई अपने साथ लाई है आज मंहगाई राषटीय आपदा बन चुकी है और भाजपा इसे आपदा बनाकर जनता जनार्दन की जेब मे डाका डाल रही है,इस बढ़ती हुई मंहगाई को रोकने कोई योजना,रणनीति और कारगर कदम नही उठा रही है सिर्फ झूठे आश्वासन देकर अपनी जाति और धर्म के नाम पर अपना उल्लू सीधा करने में लगी हुई है,आज पेट्रोल और डीजल,तेल,किराना समान रसोई गैस,की कीमतें आसमान छू रही है चारो तरफ महंगाई ने हाहाकार मचा रखा है।

सौ. सोशल मीडिया

जनता त्रस्त होकर त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है फिर भी मोदी की सरकार कुम्भकर्णीय नींद में सोई हुई है,मोदी की सरकार में दैनिक उपयोग की खाद्य साम्रगी की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है,देश की 80% आबादी की कमर मंहगाई से टूट चुकी है मोदी सरकार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगभग 100%की बढ़ोतरी हो चुकी है पहले पेट्रोल 58 रु और डीजल 48 रु लीटर में मिलती थी अब पेट्रोल 98 रु और डीजल 88 रु लीटर हो चुकी है,रसोई गैस सिलेंडर पहले 510 रु में मिलती थी अब 880 रु में मिल रही है, पहले सरसो तेल 80 रु किलो में अब 180 रु में,अरहर दाल 65 रु में अब 120 रु किलो,चना दाल 46 रु में अब 100 रु किलो हो गई है।

सुशील शर्मा ने अंत मे कहा कि उड़द और मूंग दाल आम गरीब जनता के पहुँच से बाहर हो गई है,ऊपर से कोरोना महामारी की मार जिसमे लॉक डाउन के कारण मेहनत कर रोज कमाने खाने वालों के लिये गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी,ऐसी कमरतोड़ महंगाई को रोकने और जनता को राहत देने हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल योजना बना रहे है जल्द ही योजना को अमलीजामा पहना कर गरीब जनता को महंगाई से राहत दिलाने प्रयास किया जा रहा है।

जबकि नरेंद्र मोदी की सरकार कालाबाज़ारी,महंगाई, कोरोना संक्रमण को रोकने में असफल साबित हो चुकी है।सभा को नारायण ध्रुव,रोहित साहू,रामकुमार यादव मिथलेश साहू,शनि घोसले ने भी संबोधित किया कार्यक्रम संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमर मंडावी ने किया।
इस अवसर पर सरपंच श्रीमति शिवकुमार देवदास,श्रीमति उत्तरी सत्यलाल घोसले,रामचंद्र साहू,भूपेंद्र सेन,घनस्याम साहू,मूलचंद साहू,गजानंद मरावी,संतोष निषाद,मंत्रराम निषाद,रामजी लहरी,मोहनी घोसले,जानकी पात्रे,लता ध्रुव,राजकुमारी जांगड़े,निर्मला साहू, सेवक राम सहित अनेक ग्रामीणप्रमुख रूप से उपस्तिथ थे।कार्यक्रम के अंत मे कोरोना संक्रमण से मृत्य ग्राम टोपा के सरपंच स्व आशाराम ध्रुव के निवास जाकर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *