सुकमा 19 मई । सुकमा जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज कलेक्टर विनीत नंदनवार ने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के प्रगति की समीक्षा की। उन्होनें गोठानों में क्रय किए गए गोबर के अनुपात में वर्मी खाद का कम मात्रा में उत्पादन किए जाने पर संबंधित गोठान के नोडल अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तारक अधिकारी को फटकार लगाई। जिले के समस्त गोठान में प्रगतिरत खाद निर्माण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने कृृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर वर्मी खाद उत्पादन में उदासीनता के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को संबंधित व्यक्ति पर शासन के महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही बरतने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के सख्त निर्देश दिए।
वहीं उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों की प्रशंसा भी की।
कलेक्टर ने समस्त नोडल अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तारक अधिकारियों को गोधन न्याय योजना में गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। खाद निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही खाद के पर्याप्त मात्रा में उठाव पर ध्यान देने को कहा ताकि अधिक से अधिक खाद का उपयोग जिले के किसानों और अन्य विभागों द्वारा किया जा सके। इसके साथ ही उन्होनें खााद निर्माण कार्य में आ रही समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारी को शिघ्र समाधान करने हेतु निर्देशित किया।
समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कंवर, डिप्टी कलेक्टर श्रीकांत कोराम, समस्त जनपद पंचायत के सीईओ सहित गोठान नोडल एवं कृषि विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सुकमा : उपेंद्र नायक