सुकमा।भारतीय जनता महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं सुकमा नगर पालिका वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद श्रीमती चन्द्रिका गुप्ता ने सांस्कृतिक भवन वैक्सिनेशन सेन्टर जा कर कोविड-19 (कोरोना) का वैक्सीन (टीका) लगवाया। वैक्सीनेशन सेंटर में कर्मचारियों की कमी होने के कारण टीकाकरण में हो रही दिक्कत को देखते हुए स्वयं ही लोगों का पंजीयन करने में मदद की एवं साथ ही साथ सभी से अपील भी की कि वैक्सीन (टीका) अनिवार्य रूप से लगवाएं आमजनों तक वैक्सीन (टीका) का प्रचार प्रसार कर सभी को वैक्सीन (टीका) लगवाने के लिए प्रेरित करें आमजनों में वैक्सीन (टीका) को लेकर अनेक प्रकार का भ्रम फैला हुआ है उन सभी भ्रम को दूर कर वैक्सीन (टीका) से क्या फायदा है और सभी का वैक्सिनेशन (टीकाकरण) हो जाने के पश्चात समाज को क्या फायदा होगा वो ठीक से समझना पड़ेगा। प्रत्येक व्यक्ति का वैक्सिनेशन (टीकाकरण) हो जाने के बाद कोविड-19 (कोरोना) महामारी जानलेवा नही रहेगी हमे इससे राहत मिल जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट सुकमा: उपेंद्र नायक