
- कोरोना काल के महामारी में आज 250 पैकेट सूखा राशन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के कार्यकर्ताओ संग जगदलपुर में जरुरत मंदो को दिया सूखा राशन – जे. सी. सी. जे
- जगदलपुर के वीरसावांकर वार्ड पनारा पारा, बहादुर गुडा, नयामुण्डा, कालीबाड़ी बाड़ी, साकेत कालोनी में लगभग 250 परिवारों को मिला सूखा राशन – नरेंद्र भवानी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी
जगदलपुर। कोरोना की महामारी से पूरा देश लड़ रहा है कोरोना के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन के आदेश पर बस्तर जिला में लॉकडाउन जारी है जिसकी वजह से रोजमर्रा कमाने- खाने वाले लोगों के जीवन में हालात बिगड़ते जा रहे हैं ऐसे में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के संभागीय सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने अपने कर्मठ साथियो के साथ जिला प्रशासन की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पुरे 250 परिवारों तक सूखा राशन पहुंचाने का कार्य किए हैं।
संभागीय सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने बताया कि जरूरतमंदों को सूखा राशन पहुंचाने का काम पिछले एक हफ्ते से लगातार किया जा रहा हैं, और आगे भी यह मदद का काम शुरू रख अपने लोगो की जरूरतों को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा !
इस कार्य में संतोष सिंह संभागीय युवा अध्यक्ष , सूर्यपाल शर्मा, जॉन, राहुल शर्मा, वेंकट राव, विकास तिवारी, एवं काम करने हेतु साथी रहे !