अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन अभी मरा नहीं,एम्स अधिकारी ने की छोटा राजन के जिंदा होने की पुष्टि…

News Edition 24 Desk: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना वायरस से मौत की खबरें गलत निकली है। एम्स अधिकारी ने छोटा राजन के जिंदा होने की पुष्टि की है। छोटा राजन को हाल ही में कोरोना संक्रमण की वजह से इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छोटा राजन को तिहाड़ जेल मेंसे कोरोना संक्रमण हो गया था।

अप्रैल में राजन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कई दिनों तक उसकी हालत स्थिर बनी हुई थी, लेकिन शुक्रवार को उसकी हालत खराब हो गई थी। छोटा राजन पर अपहरण, हत्या समेत कई मामलों समेत 70 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। मुंबई के पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या में दोषी राजन को आजीवन कैद की सजा सुनाई गई थी। हालांकि उसे हनीफ कड़ावाला की हत्या में विशेष सीबीआई कोर्ट ने बरी कर दिया था।

मुंबई 1993 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में भी छोटा राजन आरोपी है। छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र निकालजे है। 2015 में उसे इंडोनेशिया से भारत प्रत्यर्पित कर लाया गया था। 26 अप्रैल को उसे कोरोना संक्रमण से इलाज के लिए एम्स ले जाया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *