कल देश को सम्बोधित कर सकते हैं पीएम मोदी, कोरोना संकट पर बड़ा ऐलान संभव…

देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जारी है, सबसे ज्यादा दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में हालात खराब हैं, अस्पतालों में बेड्स नहीं मिल रहे हैं, ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखी जा रही है, जीवनरक्षक दवाएं भी मुश्किल से ही लोगों को मिल पा रही है, इन सबके बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देश को सम्बोधित कर सकते हैं और कोरोना संकट पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. जी हिंदुस्तान ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि ‘कल पीएम मोदी देश को सम्बोधित करेंगे और कोरोना संकट पर बड़ा ऐलान करेंगे। कुछ जानकारों की मानें तो कोरोना को कंट्रोल करने के लिए पीएम मोदी सम्पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर सकते हैं, कुछ का कहना है कि लॉकडाउन के साथ-साथ आर्थिक पैकेज का भी ऐलान कर सकते हैं

भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 4,12,262 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,10,77,410 हो गई है, 3,980 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,30,168 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,66,398 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,72,80,844 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,25,13,339 हो गया है।

गौरतलब है कि कोरोना को रोकने के लिए राज्य सरकारें अपने हिसाब से लॉकडाउन लगा रही हैं, हरियाणा में 7 दिनों का लॉकडाउन है, बिहार में 11 दिनों का लॉकडाउन है, कर्नाटक और ओडिशा में १४-14 दिनों का लॉकडाउन जारी है,छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन जारी है,उत्तर प्रदेश में भी साप्ताहिक लॉकडाउन चल रहा है, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 8 मई सुबह 6 बजे से 16 मई तक लॉकडाउन लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *