सुकमा। आंध्रप्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले सामने आए हैं उन्हें देखते हुए आंध्रप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर सख्ती बढ़ा दी गई है।आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की ओर से आने वाले सभी की सघन जांच की जा रही है।
सुकमा जिले में प्रवेश के लिए कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा RTPCR रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है, जिले में प्रवेश के लिए 72 घंटे के अंदर का RTPCR रिपोर्ट जरूरी होगा। वहीं सीमा पर पिछले 1 घंटे में 6 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं।
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन मिले हैं नए स्ट्रेन को AP Strain और N440K नाम दिया गया है। हैदराबाद स्थित सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB)ने दावा किया है कि यह मौजूदा स्ट्रेन से 15 गुना ज्यादा खतरनाक है। इसिलिए आंध्र प्रदेश से लगी छत्तीसगढ़ की सीमा पर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।
देखें वीडियो 👇👇👇👇
ब्यूरो रिपोर्ट सुकमा : उपेंद्र नायक