
News Edition 24. बंगाल से बड़ी खबर सामने आ रही है नंदीग्राम मैं ममता बनर्जी एवं सुवेंदू अधिकारी के बीच वोटो की घमासान के बाद आखिरी राउंड में न्यूज एजेंसी द्वारा खबर निकल कर आई कि ममता बैनर्जी भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी से 1200 मतों से जीत गई है। लेकिन कुछ समय बाद भाजपा ने दावा किया कि ममता जीती नहीं हार गई है। यह दावा भाजपा की IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट के जरिए कहा गया।

इलेक्शन कमीशन की वेब साईट के मुताबिक ममता नंदीग्राम में शुभेंदु से 10,379 वोटों से पीछे हो गई हैं।
इलेक्शन कमीशन की ताजा अपडेट के अनुसार नंदीग्राम से ममता बनर्जी को हार मिली है एवं भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी की जीत हुई है।