
रायपुर। रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते लगातार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। राजधानी रायपुर में फिर साइबर सेल की टीम ने दो युवकों को रंगेहाथ पकड़ा है। टीम के सदस्य ने ग्राहक बनकर आरोपियों से सौदा तय किया। तय स्थान में खरीदते समय टीम ने आरोपियों को दबोचा। आरोपियों से 2 रेमडेसिविर इंजेक्शन और 2 मोबाइल जब्त किया गया है। औषधि विभाग की टीम ने आरोपियों के खिलाफ औषधि अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना आमानाका में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मुस्लिम सराय केलाबाड़ी थाना पदमनाभपुर जिला दुर्ग निवासी शाहरूख कुरैशी (28), मोहसिन खान (28) हैं। सूचना मिली थी कि शाहरूख कुरैशी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहा है। एसएसपी अजय यादव ने साइबर सेल की टीम को आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने निर्देश दिए। साइबर सेल की टीम ने शाहरूख कुरैशी के संबंध में पतासाजी कर एक सदस्य ग्राहक बनाकर भेजा। उसने शाहरूख कुरैशी से संपर्क कर रेमडेसिविर इंजेक्शन को 17 हजार रुपए में खरीदने का सौदा तय किया। शाहरूख कुरैशी ने थाना आमानाका क्षेत्र में इंजेक्शन देने बुलाया। साइबर सेल की टीम ने आरोपी को पकड़ने ट्रैप पार्टी लगाई। टीम का सदस्य रुपए लेकर शाहरूख कुरैशी से इंजेक्शन खरीदने पहुंचा। शाहरूख कुरैशी के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था। इस दौरान टीम के अन्य सदस्यों ने आरोपी शाहरूख कुरैशी को पकड़ा। शाहरूख कुरैशी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके साथ मौजूद साथी को भी पकड़ा गया। दोनों मिलकर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हैं। साइबर सेल ने औषधि विभाग को भी जानकारी दी।
ब्यूरो रिपोर्ट रायपुर : जॉय फर्नांडीस