रायपुर। कोरोना मरीजों का इलाज करने शासन की ओर से निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने पर निजी अस्पताल में 10 दिन के लिए मरीजों का पंजीयन सीएमएचओ में निरस्त कर दिया गया है। सीएमएचओ डॉ.पीएस सिसोदिया ने बताया कि अंबिकापुर के केदारपुर स्थित एकता हॉस्पिटल को कोविड-19 मरीजों के इलाज की अनुमति शासन के नियमों के तहत दी गई है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोरोना मरीज के इलाज के लिए शासन की ओर से निर्धारित दर से अधिक राशि लिए जाने की शिकायत (दस्तावेज) मिली थी। शिकायत के बारे में तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया था किंतु अस्पताल प्रबंधन ने कोई जवाब नही दिया। ये शासन के नियमों का उल्लंघन है। संस्था में कोविड-19 मरीजों का पंजीयन 10 दिन के लिए निरस्त कर दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट रायपुर – जॉय फर्नांडीस