दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जिला दन्तेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय हैं उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन-यापन करने के लिये थाना/कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ० अभिषेक पल्लव (भापुसे) के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिये लगातार आह्वान कर अपील किये जाने पर दिनांक 01.05.2021 को क्रमशः (1) तोड़मा बोदली मिलिशिया कमाण्डर, सैनू उर्फ नरेश कश्यप पिता नड़गी कश्यप उम्र लगभग 21 वर्ष जाति माड़िया निवासी कुदूरपारा बोदली थाना मालेवाही जिला बस्तर (2) तोड़मा बोदली मिलिशिया सदस्य, सम्पत मण्डावी पिता सकरू मण्डावी उम्र लगभग 22 वर्ष जाति माड़िया निवासी पटेलपारा बोदली थाना मालेवाही जिला बस्तर (3) तोड़मा बोदली मिलिशिया सदस्य, हिड़मो उर्फ मनोज कुहडामी पिता मड्डुराम कुहडामी उम्र लगभग 25 वर्ष जाति माड़िया निवासी नयापारा बोदली थाना मालेवाही जिला बस्तर एवं (4) तोड़मा-बोदली मिलिशिया सदस्य, रामा बघेल पिता स्व0 मूडा बघेल उम्र लगभग 31 वर्ष जाति माड़िया निवासी कालेपारा (बोज्जेपारा) बोदली थाना मालेवाही जिला बस्तर ने ‘लोन वर्राटू’ (घर वापस आईये) अभियान तथा माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक, दन्तेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव (भापुसे), सेनानी, 195 वीं वाहिनी सीआरपीएफ व्ही.पी.सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी संजय रावत एवं उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक पैकरा के समक्ष 04 माओवादियों ने सीएएफ कैम्प बोदली में आत्मसमर्पण किया लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 94 ईनामी माओवादी सहित कुल 350 माओवादियों आत्मसर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट दंतेवाड़ा: डिविन थॉमस