श्रीनिवास राव मद्दी ने संभाला छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन का दायित्व, पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य हुए शामिल…


“छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन के नव-नियुक्त अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी जी को पदभार ग्रहण के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव ने शुभकामनाएं दीं।”


रायपुर, 7 जून:
आज राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन लिमिटेड के नव-नियुक्त अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर एक गरिमामय समारोह का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश के कई प्रमुख राजनैतिक और प्रशासनिक हस्तियों ने सहभागिता की।

पदभार ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक श्री किरण सिंह देव विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने श्री मद्दी को नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

समारोह में कैबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप, श्री टंकराम वर्मा, श्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद श्री महेश कश्यप, श्री भोजराज नाग, श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, विधायक श्री धरमलाल कौशिक, श्री सुनील सोनी सहित अनेक विधायकगण, निगम-मंडल व आयोगों के अध्यक्ष तथा अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने श्री मद्दी के संगठनात्मक अनुभव और उनकी कार्यक्षमता की सराहना की। यह विश्वास जताया गया कि उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।



मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा:
“श्रीनिवास राव जी जैसे अनुभवी और समर्पित नेतृत्व से हमें उम्मीद है कि बेवरेजेस कॉर्पोरेशन में पारदर्शिता, कुशल प्रबंधन और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।”

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह बोले:
“यह दायित्व केवल संगठन का नहीं, जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का है। हमें पूर्ण विश्वास है कि श्री मद्दी इस जिम्मेदारी को प्रभावी ढंग से निभाएंगे।”

श्री श्रीनिवास राव मद्दी, अध्यक्ष, सीएसबीसीएल:
“मैं इस विश्वास और सम्मान के लिए राज्य नेतृत्व का आभारी हूँ। जन अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी।”



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *