प्रभात फेरी एवं रंगोली बनाकर छात्रों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

सुकमा ब्यूरो : कलेक्टर श्री हरिस. एस के निर्देशन में जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में  स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिंदी माध्यम विद्यालय कोंटा के विद्यार्थियो ने प्रभात फेरी निकाल कर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन सुकमा के मार्गदर्शन मे मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए नगर मे लोगों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।


इस दौरान एस डी एम कोंटा श्री श्रीकांत कोराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौरव मंडल,  डिफ्टी कलेक्टर मधु तेता,बीईओ कोंटा से पी श्रीनिवास राव, प्राचार्य श्री बी एल औरसा,प्रधान अध्यापक श्री टी श्रीनिवास राव एवं संकुल समन्वयक श्री जी मल्लेश एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।


शाला परिसर मे विद्यार्थियों के द्वारा आकर्षक एवं प्रेरणात्मक मतदाता जागरूकता से संबंधित रंगोली भी बनाया गया। शनिवार प्रातःकालीन सत्र एवं बेग लेस डे  होने के कारण प्रार्थना सत्र मे येलो हाउस महानदी टीम के विद्यार्थियों के द्वारा आकर्षक एवं रचनात्मक प्रस्तुति से मौजूद अतिथियों का मन मोह लिया। उपस्थित सभी अधिकारियों ने मॉर्निंग असेंबली मे प्रस्तुत कार्यक्रमों की मुक्तकंठ से सराहना किया एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए प्रेरित किया।

एवं विभिन्न  रोचक तथा प्रेरणात्मक तरीकों से स्वीप अभियान को सफल करने हेतु मार्गदर्शन दिया। एवं कहा की भारत के लोकतंत्र में आस्था बनाए रखने हेतु बिना भय, लालच एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने तथा बिना किसी प्रकार के धन, सामान, खान-पान के वस्तु आदि के प्रलोभन स्वीकार नहीं करने का वचन दिया गया। साथ ही अपना मत किसी भी प्रकार के दबाव में आये बिना शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दोहराया । अपने-अपने घरों में मतदान करने वाले अविभावक,पालकों,पड़ोसियों, परिजनों को निष्पक्ष मतदान एवं शत-प्रतिशत मतदान हेतु संकल्पित करने का जागरूकता अभियान आज से निरंतर चलने का कार्य प्रराम्भ किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *