बस्तर के पूर्व विधायक की सुरक्षा में कटौती मे हुई उपेक्षा को लेकर दिया गया ज्ञापन…

News Edition 24 : बस्तर के पूर्व विधायकों की सुरक्षा में राज्य सरकार द्वारा किए गए कटौती को लेकर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन एवं विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत से मिले लछुराम कश्यप, डॉक्टर सुभाऊ कश्यप,बैदू राम कश्यप, भोजराज नाग, श्रवण मरकाम, पिंकी शिवराज शाह .

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के कुछ नेताओं की सिक्योरिटी कम कर दी गई है. जिसके बाद से अब प्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ है. शुक्रवार को सुरक्षा के मसले पर भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की। शिकायत पत्र राजभवन में देकर भाजपा नेताओं ने कहा कि जानबूझकर साजिश के तहत उनके साथ ऐसा किया जा रहा है.



राज्यपाल से मिलने पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायकों ने वापस सुरक्षा बहाल करने की मांग की. अब इस मामले में प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि यदि इन नेताओं को कुछ होता है तो जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.

राजभवन जाने वाले नेताओं में भाजपा के पूर्व विधायक भोजराज नाग भी थे. उन्होंने कहा, पहले उनकी सुरक्षा Z कैटेगरी की थी. अब इसे वाय कैटेगरी का कर दिया गया है. 3 सुरक्षाकर्मियों को हटाए जाने का आदेश भी जारी हो चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *