दंतेवाडा : पौधा तुहर द्वार पौधा प्रदान योजना का शुभारंभ विधायक ने दिखाई हरी झंडी….

दंतेवाडा,10 जुलाई : वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की योजना पौधा तुहंर द्वार योजना के तहत दन्तेवाड़ा वनमण्डल, दन्तेवाड़ा अंतर्गत आज मुख्य अतिथि  विधायक श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा  के द्वारा पौधा तुहर द्वार पौधा प्रदान योजना का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया। दन्तेवाड़ा जिले के आम नागरिकों / जनसमान्य को अधिक से अधिक (आम, जाम, ईमली एवं अन्य प्रजाति) के फलदार पौधे वितरण किया जायेगा।

पौधा प्रदान  योजना के तहत प्रत्येक हितग्राही को 05 फलदार पौधे वितरण किया जाना है। अपने घर या घर के आस-पास हरियाली लाने के लिए यदि आप पौधों का रोपण करना चाहते है तो दन्तेवाड़ा वनमण्डल में फलदार प्रजाति के पौधे उपलब्ध है। दन्तेवाड़ा को प्रदूषण से मुक्त बनाने हेतु वन विभाग अपेक्षित सहयोग हेतु अपील करता है, अधिक से अधिक पौधे लगाकर प्रदूषण मुक्त दन्तेवाड़ा बनाने के लिए इच्छुक हितग्राही / नागरिक दन्तेवाडा वनमण्डल के मोबाईल नम्बर 7587016130 में फोन एवं व्हाट्सअप के माध्यम से सम्पर्क कर पंजीयन कराकर संबंधित परिक्षेत्र से पौधा प्राप्त कर सकते है।

इस कार्यक्रम में  वमण्डलाधिकारी श्री  सागर जाधव, उपवनमण्डलाधिकारी एवं समस्त परिक्षेत्र अधिकारी एवं वन अमले उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *