रीपा का स्टॉल लगाकर 41 हजार रुपये से अधिक के सामानों का किया विक्रय

सुकमा 27 जून 2023 : प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनायों को वर्तमान पदस्थ सुकमा कलेक्टर हरिस एस ने जब से कार्यभार सुकमा का संभाला तब से बहुत ही विकास सुकमा जिले का उन्होंने किया वो लगातार अपने कार्यछेत्र में अपने जिला के विकास में ही योजनाओं को क्रियान्वित करने मे लगे रहते हैं और अपने अल्प समय के कार्यकाल में ही उन्होंने सबसे पहली प्राथमिकता जिले के विकास पर दी .

नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के तहत जिले में संचालित 6 रीपा केन्द्र स्थापित की गई है। जहां समूह की महिलाएं आचार, पापड़, स्टेशनरी, ब्रेड, मसाला निर्माण सहित अन्य उत्पादों का निर्माण कर स्थानीय बाजारों में विक्रय करके आर्थिक लाभ अर्जित कर रही है।
मिनी स्टेडियम सुकमा में 25 जून को मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए विभागीय प्रदर्शनी लगाया गया था।

वहीं महिलाओं ने रीपा अन्तर्गत तैयार उत्पाद सेनेटाइजर, फिनाइल, साबुन, अगरबत्ती, दोना-पत्तल सहित अन्य सामनों को अवलोकन सह विक्रय के लिए प्रदर्शनी लगाई थी। जिसका अवलोकन कैबिनेट मंत्री श्री कवासी लखमा ने किया। और समूह द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद की प्रशंसा की। रीपा के स्टॉल से आम नागरिकों के अलावा अधिकारी-कर्मचारियों ने 41500 रुपये के सामानों की खरीदी की।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री डीएन कश्यप ने महिलाओं की मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा इससे महिलाएं स्वावलंबन की ओर अग्रसर होकर आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर रही है। साथ ही उत्पदों के विक्रय से प्राप्त इन पैसों से दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीदकर घर की जरूरतों को पूर्ण कर रही है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधीगण, कलेक्टर श्री हरिस. एस एवम् अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *