
केसीसी के हितग्राहियों को चेक का वितरण व 4 वर्षों के प्रगति की किताब का विमोचन

सुकमा समाचार : छत्तीसगढ़ राज्य में अगर पशुधन विकास विभाग की बात हो तो सबसे पहले जेहन में यदि किसी वरिष्ठ अधिकारी का नाम आए तो वो नाम है डॉ. जहरूद्दीन जो वर्तमान में पशुधन विकास विभाग सुकमा में उप संचालक के पद पर पदस्थ हैं. उनके कार्यकाल में विभाग का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है जिसकी एक झलक सुकमा के मिनिस्टेडियम मे विभिन्न विकास कार्यों के लोकापर्ण तथा प्रदर्शनी कार्यक्रम में देखने को मिली..

दिनांक 25.06.2023 को जिला सुकमा के मिनिस्टेडियम मे विभिन्न विकास कार्यों के लोकापर्ण तथा प्रदर्शनी कार्यक्रम मे पधारे माननीय,श्री कवासी लखमा जी,वाणिज्य-कर उद्योग एवं आबकारी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रदर्शनी हेतु लगाये गए पशुधन विकास विभाग के स्टॉल का अवलोकन कर स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा पालन कर रहे लेयर व कड़कनाथ मुर्गीयों को प्रदर्शन हेतु रखा गया.
लेयर तथा कड़कनाथ मुर्गीपालन के लाभान्वित स्व-सहायता समूह की महिलाओं से मुर्गीपालन से उत्पादित अंडो की मात्रा,विक्रय एवं आय के संबंध मे चर्चा कर आवश्यक जानकारियां प्राप्त किया गया.

विभागीय स्टॉल मे बैकयार्ड कुक्कूट पालन योजनाअंतर्गत विकासखंड-छिंदगढ़ अंतर्गत ग्राम राजामुंडा के 50 वनाधिकार पट्टाधारी हितग्राहियों को 50 इकाई बैकयार्ड चूजे,नर बकरा वितरण योजनाअंतर्गत अनुदान पर 12 हितग्राहियों को 4000 तथा 3 हितग्राहियों को 3500 रूपये,मादावत्स पालन योजनाअंतर्गत अनुदान पर 3 हितग्राहियों को 18000 तथा 3 हितग्राहियों 15000 रूपये का तथा केसीसी योजनाअंतर्गत दुधारू पशु पालन हेतु 16 हितग्राहियों को राशि 20,40,000.00 (बीस लाख चालीस हजार) रूपये का ऋण का चेक माननीय,श्री कवासी लखमा जी वाणिज्य-कर उद्योग एवं आबकारी मंत्री के द्वारा वितरित किया गया,तथा जन मानस को पशु औषधियां प्रदाय कर एवं फ्लेक्स के माध्यम से विभागीय योजनाओं का फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया.
जिला प्रशासन एवं पशुधन विकास विभाग के प्रयास से संचालित शबरी दुग्ध सागर (मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट) मे निर्मित उत्पादों शबरी दूध,दही,घी,खोवा,एवं अन्य शबरी दुग्ध उत्पादों का प्रदर्शन किया गया.


शबरी दुग्ध सागर केंद्र के संचालन समिति के सदस्यों,छत्तीसगढ़ राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री करण सिंह देव जी,कलेक्टर,श्री हरीश एस.तथा डॉ.एस जहीरुद्दीन, उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा शबरी दुग्ध सागर केंद्र मे निर्मित उत्पादों को माननीय,मंत्री जी को भेंट स्वरूप दे कर छत्तीसगढ़ सरकार एवं उनका आभार व्यक्त किया गया.

अंत मे माननीय,श्री कवासी लखमा जी वाणिज्य-कर उद्योग एवं आबकारी मंत्री तथा जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री करण सिंह देव जी के द्वारा 4 वर्षो की उपलब्धियों का प्रतिवेदन किताब का जिसमे जिला प्रशासन के सहयोग से पशुधन विकास विभाग जिला सुकमा के उत्कृष्ट कार्यों को प्रदर्शित किए गए का विमोचन किया गया.
उक्त कार्यक्रम मे श्री हरीश कवासी जी, अध्यक्ष जिला पंचायत,श्री बोड्डू राजा जी,उपाध्यक्ष जिला पंचायत,श्री राजेश नारा जी योग आयोग सदस्य,श्री राजू साहू जी,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गण मान्य नागरिक उपस्थित थे.