छत्तीसगढ़ में चुनावी मौसम बन चुका है भाजपा और कांग्रेस के बीच वार – पलटवार अब धीरे धीरे बढ़ने लगा है . धर्मांतरण को लेकर भाजपा कांग्रेस पर लगातार आरोप लगाती रही है . इसी धर्मांतरण मामले में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व मंत्री व भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल को खुली चुनौती दे डाली है.
दरअसल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा दंतेवाड़ा स्थानीय रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी फुट डालो राज करो और झूठ बोलो कुर्सी पर बैठो की राजनीति करती है. मैं चैलेंज के साथ बोलता हूँ, कांग्रेस सरकार में एक भी धर्मान्तरण नहीं हुआ है.
अगर एक भी हुआ होगा तो मैं इस्तीफा दे दूंगा और राजनीति छोड़ दूंगा. मैनें बृजमोहन को चुनौती दिया था. भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में सबसे अधिक धर्मांतरण हुआ. केदार कश्यप ने 3 हजार स्कूल बंद किये. बिजली भी नहीं पहुंचा पाए.
आगामी विधान सभा चुनाव के चलते कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर मे पहुँचे थे आबकारी मंत्री कवासी लखमा