
News Desk : उत्तरी अटलांटिक में लापता पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोगों की दुखद मृत्यु हो गई है। तलाशी अभियान के दौरान टाइटैनिक जहाज के पास लापता पनडुब्बी का मलबा मिला। यूएस कोस्ट गार्ड के मुताबिक, मलबा मिलने के बाद विशेषज्ञों की टीम इसकी जांच में जुट गई। मालूम हो कि एक कनाडाई जहाज में तैनात एक मानवरहित रोबोट गहरे समुद्र में गुरुवार की सुबह पनडुब्बी के मलबे की खोज की थी।
बता दें कि मध्य-अटलांटिक में 18 जून को टाइटैनिक (Titanic) के मलबे में गोता लगाने के दौरान एक पनडुब्बी ओशनगेट गायब हो गई थी। इस पनडुब्बी में पाकिस्तानी अरबपति से लेकर ब्रिटिश रईस तक 5 दिग्गज फंसे हुए थे। ये लाखों डॉलर खर्च कर डूबे हुए टाइटैनिक का मलबा देखने गए थे।