दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले के पात्र हितग्राहियों के दूसरे किश्त में मिला 19 लाख 87 हजार 500 रुपए की राशि

मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ते की द्वितीय किश्त जारी की,1.05 लाख से ज्यादा हितग्राहियों के खाते में 32.35 करोड़ रुपए की राशि का किया ऑनलाइन अंतरण कहा,  बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सा सहयोग है, जिससे युवा प्राप्त कर सकेंगे अपना लक्ष्य

दंतेवाड़ा, 31 मई 2023 : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बेरोजगारी भत्ते की दूसरी किश्त जारी करते हुए युवाओं से कहा कि आपको बेरोजगारी भत्ते से सहायता मिल रही है, लेकिन मुझे बेरोजगारी भत्ता देने से ज्यादा खुशी तब होगी जब आपके हाथ में रोजगार होगा। सरकारी नौकरी के लिए हम लगातार वैकेंसी निकाल रहे हैं। इसके साथ ही आपको कौशल प्रशिक्षण भी दे रहे हैं ताकि आप अपना काम भी शुरू कर सकें। बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सा सहयोग भर है, जिसके माध्यम से आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें।

इस कड़ी में मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के एक लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों के खाते में 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रुपए की राशि का ऑनलाइन अंतरण किया। इन हितग्राहियों में 66 हजार 185 हितग्राहियों को, जिन्हें माह अप्रैल में प्रथम किश्त की राशि जारी की गई थी, उन्हें आज द्वितीय किश्त के रूप में 16 करोड़ 54 लाख 62 हजार 500 रूपए, 24 हजार 15 हितग्राहियों को जिन्होंने 30 अप्रैल 2023 तक आवेदन किया था, उन्हें माह अप्रैल और मई दोनों माह की बेरोजगारी भत्ते की किस्त के रूप में 12 करोड़ 75 हजार रुपए की राशि जारी की गई। इसी प्रकार 15 हजार 195 हितग्राहियों को जिन्होंने मई 2023 में आवेदन किया था उन्हें आज प्रथम किश्त की राशि के रूप में 3 करोड़ 79 लाख 87 हजार 500 रुपए की राशि जारी की गई। बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को प्रथम और द्वितीय किश्त के रूप में कुल 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रुपए की राशि जारी की गई है। मुख्यमंत्री ने अपने वीडियो के कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दंतेवाड़ा जिले में चल रहे डैनेक्स गारमेंट फैक्ट्री की भी चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेेल के द्वारा पात्र बेरोजागर हितग्राहियों के खाते में द्वितीय किश्त 19 लाख 87 हजार 500 रुपए का अतंरण किया गया। जिसमें दंतेवाड़ा जिले में कुल आवेदन 944, जिसमें पात्र हितग्राही 485 तथा अपात्र हितग्राही 361 है। इस कड़ी में आज जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता पात्र हितग्राही क्रमशः पररेशी राम, राघव कुमार, रीता नेताम, सुनिता वेक, हेमा बघेल, उमेश और भीमसेन भी उपस्थित थे। ये सभी युवा स्थानीय लाईवलीहुड कॉलेज में मोटर ड्राईविंग प्रशिक्षण, इलेक्ट्रीशियन और डाटा एन्ट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त होने से हर्षित इन युवाओं ने मुख्यमंत्री को साधुवाद देते हुए कहा कि भत्ता प्राप्त होने से अब उन्हें निजी जरूरतों के लिए घरवालों से पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ती साथ ही वे इस प्राप्त राशि का उपयोग अपने आगे के अध्ययन में व्यय करना चाहते हैं।

बेरोजगारी भत्ता पात्र हितग्राहियों को दिया जा रहा है कौशल प्रशिक्षण

कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के निर्देश पर जिले में बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र हितग्राहियों को रोजगार से जोड़ने हेतु कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन कोर्स में 13, कम्प्यूटर ऑपरेटर में 30 तथा टैक्सी ड्राइवर कोर्स में 20 हितग्राहियों को लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरांत इन हितग्राहियों को रोजगार से जोड़ने हेतु प्लेसमेंट कराया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे, डिप्टी कलेक्टर श्री आनंद नेताम, जिला रोजगार अधिकारी श्री अमित वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं पात्र हितग्राही उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *