हितग्राहियों के खाते में पहुँची बेरोजगारी भत्ता की दूसरी किस्त…


पढ़ाई की वस्तुएं, दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीदने में होगी सहूलियत

सुकमा 31 मई 2023 : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बेजरोगारी भत्ता की दूसरी किस्त की राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में हस्तांतरित की है। सुकमा जिले के स्वीकृति के लिए अनुशंसित 459 आवेदनों में से कुल 384 हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता की दूसरी किस्त का लाभ मिला है। जिनमें तीनों विकासखण्ड के 338 हितग्राही और नगरीय क्षेत्र के 46 हितग्राही शामिल हैं। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री अजय मोड़ियम, जिला रोजगार एवं स्व-रोजगार केन्द्र के श्री एसके भार्वे, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती आयशा हुसैन सहित अन्य उपस्थित थे।

बेरोजगारी भत्ता से लाभांवित लाईवलीहुड कॉलेज सुकमा में सिक्योरिटी गार्ड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रीतेश कुमार कश्यप निवासी डोडपाल कोर्रा, सरियम रामे निवासी मेड़वाई, शांति बारसे पतिनाईकरास निवासी के चेहरे पर मुस्कान की साफ झलक देखने को मिली। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के माध्यम से दी जा रही बेरोजगारी भत्ता की राशि सहायता मिल रही है। इन पैसों से पढ़ाई के सामान, दैनिक उपयोग की वस्तुएं के साथ ही घर के अन्य वस्तुओं की खरीददारी में सहूलियत होगी। हितग्राहियों ने बेरोजगारी भत्ते की दूसरी किस्त की राशि मिलने पर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *