झीरम शहादत दिवस पर मंत्री कवासी लखमा द्वारा बकरे बांटे जाने के विपक्ष के आरोप में कितनी है सच्चाई …देखिए वीडियो

News Edition 24 Desk : आज 25 मई को झीरम शहादत दिवस के रूप मे मनाया जाता है, झीरम शहादत दिवस पर लाल बाग मैदान जगदलपुर स्थित झीरम स्मृति उद्यान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए . वहीं मुख्यमंत्री की अगुवाई मे एयरपोर्ट पहुँचे नेताओं का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो मे नेताओं के द्वारा कही गई बातों को विपक्ष ने तुरंत लपक लिया और विपक्ष उसे मुद्दा बना रही है.

भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल में पोस्ट किया हैं कि, एक तरफ शहादत दिवस मनाया जा रहा हैं, और दूसरी तरफ बकरे बांटे जा रहे हैं.

वही, भारतीय जनता पार्टी ने मंत्री के इस बयान को संदेह में लेते हुए लिखा कि, झीरम घाटी कांड में जान गवाने वाले अपने ही वरिष्ठ नेताओं की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे इन कांग्रेसी नेताओं को देखकर उन दिवंगत हुए वरिष्ठ नेताओं की आत्मा भी रुदन कर रही होगी बकरा बांटने की बात कह रहे हैं, जिसकी भूमिका संदेहास्पद हैं.

आखिर क्या है वीडियो में …? जिसे विपक्ष मुद्दा बना रही है

आपको बता दे कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गुरुवार को जब जगदलपुर एयरपोर्ट पहुँचे तो उनकी अगुवाई के लिए मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज के साथ स्थानीय नेता मौजूद थे. इसी वक्त वार्तालाप में सुनाई दे रहा है कि 300 बकरा बंटवाया हैं,अभी 40 बचा हैं. विपक्षी पार्टी भाजपा इसे आज पर जोड़ कर देख रही है और मुद्दा बना रही है..

वीडियो में साफ साफ सुना जा सकता है कि जो बातें हो रही है वह बीते हुए कल की हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि कल 300 बकरा बटा हैं अभी 40 बचा है हम लोग को दे दो. इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि यह बातें मंत्री लखमा द्वारा नहीं कही जा रही है आज बाटने वाली बात भी वीडियो में कहीं सुनाई नहीं दे रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *