
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 3500km की पदयात्रा के बाद से लगातार अपनी दिनचर्या और व्यवहार से लोगों के दिल में अपनी जगह बनाते जा रहे हैं उनके द्वारा की गई भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत से जोड़ कर देखा जा सकता है तो वहीं कभी वे छात्रों, युवाओं से, किसानों से मुलाकात करते स्कूटी मे बैठ कर घूमते हुए नजर आए और अब ट्रक ड्राईवर से मिलने पहुंच गए। उन्होंने अंबाला से चंडीगढ़ की यात्रा एक ट्रक में किया है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी शिमला जा रहे थे, इस दौरान वह ड्राईवरों के साथ बातचीत करने के मकसद से एक ट्रक में सवार हो गए। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का ट्रक से सफर करने के वीडियो और फोटो शेयर किया जा रहा है।

कांग्रेस की तरफ से वीडियो शेयर कर राहुल गांधी को जननायक बताते हुए ट्वीट किया गया कि राहुल जी ने उनके साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की सड़कों पर करीब 90 लाख ट्रक ड्राइवर्स हैं। इनकी अपनी समस्याएं हैं। इनके ‘मन की बात’ सुनने का काम राहुल जी ने किया। कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने ट्वीट किया, “वो अपने मन की नही, देश के मन की बात सुनता है। ये दिल हिंदुस्तान के लिए धड़कता है।”
सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया, “अब आधी रात को ट्रक के ड्राइवर से आखिर क्यों मुलाकात कर रहे हैं राहुल गांधी? क्योंकि वो इस देश लोगों की बात सुनना चाहते हैं, उनकी चुनौतियों और परेशानियों को समझना चाहते हैं। उनको ऐसा करते देख एक विश्वास सा झलकता है – कोई तो है जो लोगों के साथ खड़ा है। और धीरे धीरे यह एहसास हो रहा है कि यह देश लौट जाना चाहता है मोहब्बत और अमन के रास्ते पर। धीरे से यह देश आखिर चल ही पड़ा है राहुल गांधी के साथ।”
जननायक @RahulGandhi जी ट्रक ड्राइवर्स की समस्या जानने उनके बीच पहुंचे।
राहुल जी ने उनके साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की सड़कों पर करीब 90 लाख ट्रक ड्राइवर्स हैं। इनकी अपनी समस्याएं हैं। इनके ‘मन की बात’ सुनने का काम राहुल जी ने किया। pic.twitter.com/Bma2BCjGpY
— Congress (@INCIndia) May 23, 2023
@JaikyYadav16 यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी जी ने ट्रक से सफ़र किया। इस नेता की तारीफ़ के लिए शब्द ही नहीं बचे हैं। क्या ज़मीनी नेता हैं राहुल गांधी जी। @KhabtiG यूजर ने लिखा कि देश का कौन सा नेता होगा जो इतनी गर्मी में ट्रक ड्राइवरों की परेशानियां सुनने रात को निकलेगा? यह आप बनावटी ढंग से दिखावे के लिए नहीं कर सकते। यह तभी हो सकता है जब सच में आपके अंदर करुणा हो, लोगों का दुःख-दर्द बाँटने की चाहत हो। अब लोगों को विश्वास होने लगा है कि उनका भविष्य सुरक्षित हाथों में है।
रमेश सिंह नाम के यूजर ने लिखा – कैमरा लेकर रात के समय में? जब सत्ता से बाहर रहते हैं तो इसी तरह सभी नेता देखे जाते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि राहुल जी चाहते हैं कि उनके एक इशारे पर जनता मोदी सरकार के खिलाफ रोड पर आ जाए, इसलिए अपना नेटवर्क बढ़ा रहे हैं। मगर उन्हें नहीं पता कि भारत की जनता मोदी जी से अत्यधिक प्यार करती है। नरेंद्र शर्मा नाम के यूजर ने लिखा – आज जब मोदी जी ने हाईवे की स्थिति सुधार दी, आज ट्रक ड्राइवरों को लगभग जरूरत की हर सुविधा मिल रही है। पर यह लोग नौटंकी करने जाएंगे ही!
कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं के मुताबिक, राहुल गांधी ने 22-23 की रात को अंबाला में ट्रक ड्राइवरों से मुलाकात की और सफर भी किया। इस दौरान वह ड्राइवरों के मुद्दों और उनकी समस्याओं को भी समझने की कोशिश करते रहे।