सुकमा 17 मई 2023 : राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश शांडिया, सिविल सर्जन डॉ. अभय प्रताप सिंह तोमर निर्देशानुसार और मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. महादेव बारसे के मार्गदर्शन में लाईवलीहुड कॉलेज में विद्यार्थियों को आत्महत्या रोकथाम गेटरकीपर प्रशिक्षण दी गई।
डीएमएचपी की टीम के सदस्य साईकियाट्रिक सोशल वर्कर रीना मण्डावी और क्लिनिकल साईकोलॉजिस्ट नित्या देवांगन ने बताया कि घबराहट, चिंता, तनाव, नींद व भूख में कमी, अवसाद, तम्बाकू, शराब का अधिक सेवन व आत्मघाती विचार आना, दैनिक गतिविधियों को पूर्ण करने में समस्या आदि मानिसिक बीमारी के लक्षण हो सकते हैं।
कार्यक्रम में मानिसक स्वास्थ्य के संबंध में आत्महत्या मूल्यांकन, वार्निंग साईंस, रिस्क फैक्टर, प्रोटेक्टिव फैक्टर एवं आत्महत्या संबंधी विषयों की जानकारी दी। साथ ही बताया कि विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों को जीवन कौशल में शामिल करके जीवन एवं कार्यों को बेहतर बनाया सकता है। विद्यार्थियों को जिला अस्पताल में स्थित स्पर्श क्लिनिक कक्ष की भी जानकरी दी गई। इस अवसर पर डीएमएचटी के सदस्य योगेश सिन्हा, लाईवलीहुड के प्रिंसिपल श्री महेन्द्र साहू सहित अन्य उपस्थित थे।