कलेक्टर हरिस. एस ने किया छिन्दगढ़ विकासखण्ड का दौरा, निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण करने के दिए निर्देश…!!

सुकमा समाचार : कलेक्टर श्री हरिस. एस ने आज छिन्दगढ़ विकासखण्ड के दौरे में निर्माणधीन आत्मानंद स्कूल, पुसपाल-ओडिसा से जुड़ने वाली सड़क, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तोंगपाल, सौतनार और पोषण पुनर्वास केन्द्र छिन्दगढ़, तोंगपाल के निर्माणाधीन कॉलेज भवन में दस्तक दी।

स्वास्थ केंद्र के निरीक्षण कर दिए आवाश्यक निर्देश

उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान चिकित्साकर्मियों, मितानिनों की उपस्थिति की जानकारी ली। साथ ही दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं उसे व्यवस्थित तरीके से रखने और लेब टेक्निशियन की नियुक्ति करने के साथ ही डेंगू मलेरिया की जांच जारी रखने के निर्देश दिए। साथ ही लेबर कक्ष में रखे उपकरणों, वैक्सीन रूम और कोल्ड चैन की स्थिति की जानकारी ली और ओपीडी कक्ष, पंजीयन रजिस्टर का अवलोकन किये। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सह आयुष स्वास्थ्य केंद्र सौतनार में व्यवस्थित रखे दवाओं और कार्यप्रणाली की सहराहना की।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीज से कुशलक्षेम पूछा और प्रदान की जा रही सेवाओं की भी जानकारी ली।

कलेक्टर ने सभी पीएचसी में लैब टेक्नीशियन सुनिश्चित करने और मेडिसिन की व्यवस्था दुरुस्त रखने के  साथ ही पीएचसी तोंगपाल में होने वाले टेस्टिंग की सूची लगाने को कहा।



उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल तोंगपाल, कुकानार, पुसपाल, निर्माणाधीन कॉलेज भवन तोंगपाल और पुसपाल में ओडिसा सरहद को जोड़ने वाली निर्माणाधीन पूल का निरीक्षण किया। उन्होने सौंदर्यीकरण, प्रवेश द्वार, खिड़की, बाउण्डरीवॉल के कार्यों में गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही कार्य में कोताही बतरने पर कार्यवाही करने की भी चेतवनी दी। छिन्दगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में चल रहे समर कैम्प का भी जायजा लिया। बच्चों को विभिन्न विधाओं के मास्टर ट्रेनर्सों की भी जानकारी ली।

स्वामी आत्मन्नंद हिंदी मीडियम स्कूल तालनार और स्वास्थ्य केंद्र कोडरीपाल का भी निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *