शबरी दूग्ध उत्पादन सहकारी समिति की बैठक सम्पन्न
सुकमा समाचार : शबरी दूग्ध उत्पादन सहकारी समिति की बैठक में कलेक्टर श्री हरिस. एस ने दुग्ध उत्पादन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के साथ ही जिले में दुग्ध और उनसे तैयार उत्पादों की विक्रय बढ़ाने के लिए डोर टू डोर डिलीवरी सेवा प्रारम्भ करने कहा। वहीं इसके उपभोक्ता बढ़ाने के लिए प्रतिष्ठानों का सर्वे कर दूग्ध और उनसे बने उत्पाद को उपलब्ध कराने कहा।
बैठक में किसानों ने डेयरी संचालन में होने वाली अव्यवस्थाओं से कलेक्टर को अवगत कराया और संचालन संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी की गई। बैठक में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं सुकमा डॉ. जहीरुद्दीन , डॉ. उमेश एवं फेलो सुकमा, श्री आत्रेय कर्महे सहित पशुपालक किसान उपस्थित थे।