सुकमा समाचार : जिले के 6 रीपा में संचालित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। रॉ मटेरियल की देरी पर पहुंचने पर नाराजगी जाहिर करते हुए, सभी रीपा में रॉ मटेरियल समय पर पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर श्री हरिस. एस ने टीएल बैठक में दिए। बैठक में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हो रहे विभिन्न कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। कार्यों की शिथिलता पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिले में 6 गौठान बीरसठपाल, कुकानार, गोंगला, रामाराम, एर्राबोर, नागलगुण्डा में रीपा में होने वाले कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। रीपा में पोल्ट्री फार्म में बटेर और चुजे को अल्टरनेट रूप से पालन करने को कहा। साथ ही रीपा में चल रहे कार्यों की सफलतापूर्वक संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला स्तर पर रीपा के कार्यों की मॉनिटरिंग नहीं होने पर नाराजगी जताई। इसके अलावा गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खाद, गौमूत्र, गोबर खरीदी की समीक्षा के दौरान गोबर की खरीदी न होने पर संबंधित नोडल अधिकारी को शो कॉज नोटिस जारी के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गोबर पेंट, शबरी दूग्ध डेयरी, राजस्व प्रकरण के तहत सीमांकन विवादित ,अविवादित नामांतरण, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, केसीसी निर्माण, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, जाति प्रमाण, वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र, सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पट्टा की जानकारी ली। भवन नियमितीकरण के संबंध में तहसीलदार और सीएमओ को 14 जुलाई से पूर्व आवेदनों के सत्यापन पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री हरिस. एस ने हेल्थ डिपार्टमेंट के समीक्षा के दौरान कहा कि आरबीएसके की टीम, महिला बाल विकास से समन्वय कर, एक सप्ताह पहले का योजना तैयार कर बच्चों का स्वास्थ्य संबंधित परिक्षण शत प्रतिशत सुनिश्चित करे। आयुष्मान कार्ड की पंजीयन की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा पहुंच विहीन गांव में आयुष्मान कार्ड हेतु वंचित लोगो की पहचान कर मितानिन की सहायता से शिविर लगाकर कार्ड बनाने को कहा।
कलेक्टर ने पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न भण्डारण के समीक्षा करते हुए कहा कि मार्च माह का अप्राप्त डीडी को शीघ्र पूर्ण करने और अप्रैल माह का डीडी मई के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण करने निर्देश दिए। सीडीपीओएस को एमएसके और एनआरसी में सुनिश्चित कार्य न करने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही महिला बाल विकास के समीक्षा बैठक में शो कॉज़ नोटिस दिया गया था, इस संबंध में जांच रिपोर्ट की जानकारी ली।
सोलर आधारित योजना के तहत उचित कार्य न करने पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही मई के अंतिम सप्ताह तक कार्य योजना तैयार कर वर्षाकाल के पहले ज्यादा से ज्यादा कार्य पूर्ण करने को कहा। स्कूल जतन योजना के तहत हो रहे मरम्मत और निर्माण को 30 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। आदर्श ग्रामों में केसीसी, राशन कार्ड, पेंशन कार्ड, शौचालय जैसे मूलभूत सुविधा शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।