सुकमा कलेक्टर हरिस एस ने किया आश्रम और स्कूल का औचक निरीक्षण

ब्लैक बोर्ड पर सवाल हल करवा पढ़ाई की स्तर व गुणवत्ता को परखा

सुकमा, 16 मार्च 2023 : कलेक्टर श्री हरिस एस ने गुरुवार को केरलापाल के मांझीपारा में संचालित ग्राम पोंगाभेज्जी, बुडको के आश्रम और स्कूल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रम और स्कूलों में पहुंचकर बच्चों से बातचीत कर आश्रम में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने आश्रम में बच्चों के शयन कक्ष, शौचालय, रसोई, भोजन कक्ष, अध्ययन कक्ष, पुस्तकालय, पेयजल सहित आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मीनू के आधार पर भोजन देने, शिक्षा के स्तर में सुधार लोने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि आश्रम में बच्चों को सभी सुविधाएं प्रदान करें, उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेते हुए कहा कि मलेरिया से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें और पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बच्चों के गणवेश, उसकी सफाई, खेल सामग्री सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उचित दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने पढ़ाई की स्तर व गुणवत्ता को परखने के लिए कक्षा में पहुंच कर विद्यार्थियों से पढ़ाई के संबंध में चर्चा की और ब्लैक बोर्ड पर सवाल हल करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *