6000 रू. का जुर्माना (अर्थदण्ड) एवं सूचना देने वाले को 1000 रू. प्रोत्साहन राशि का प्रस्ताव हुआ पारित…
सुकमा ब्यूरो : वनाग्नि का सीजन चालू हो चुका है। वनों में लग रहे आग की गंभीर समस्या से निपटने के लिये वनमण्डल सुकमा, परिक्षेत्र सुकमा बीट पाकेला, वन प्रबंधन समिति पाकेला के सदस्यों ने बैठक कर सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया है कि वनों में शिकार, महुआ फूल संग्रहण या तेंदुपत्ता के लिये या कोई अन्य कारण से किसी व्यक्ति के द्वारा आग लगाया जाता है तो उसके उपर 6000 रू. का जुर्माना (अर्थदण्ड) लगाया जावेगा तथा इसकी सूचना देने वाले को 1000 रू. प्रोत्साहन राशि दिया जावेगा।
वनमण्डल सुकमा, परिक्षेत्र सुकमा बीट पाकेला, वन प्रबंधन समिति पाकेला के सदस्यों ने बैठक कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव किया पारित…
वन प्रबंधन समिति की बैठक में वन परिक्षेत्र अधिकारी सुकमा श्री गुलशन कुमार साहू सहायक परिक्षेत्र अधिकारी पाकेला श्री धनसिंह जीराम, परिसर रक्षक हरिश कुमार पदामी तथा अध्यक्ष वन प्रबंधन समिति पाकेला श्री रामदेव नाग, ग्राम सरपंच श्रीमती बुधरी बाई तथा गांव के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पाकेला वन प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा स्वस्फूर्त रूप से टीम बनाकर प्रतिदिन वन भ्रमण किया जाता है तथा वनों में अवैध कटाई, अतिक्रमण तथा अवैध शिकार पर ग्राम स्तर पर ही प्रभावी रूप से रोकथाम कर विभाग को सहयोग किया जाता है। वन संरक्षण के प्रभावी प्रयासों को लेकर समय समय पर बन प्रबंधन समिति पाकेला की प्रशंसा जिला स्तर तथा राज्य स्तर के अधिकारियों के द्वारा भी की जाती रही है।
जंगल में आग की सूचना देने के लिए वन प्रबन्धन समिति पाकेला ने निम्नलिखित मोबाइल नम्बर जारी किए हैं..
- श्री रामदेव नाग ,अध्यक्ष वन प्रबन्ध समिति पाकेला 7646983091
- मिथलेश , सदस्य वन प्रबन्धन समिति पाकेला 9340814635
- लक्ष्मण , अध्यक्ष वन सुरक्षा समिती पाकेला 7647028298
- धनतरी नाग,सदस्य वन प्रबन्धन समिति पाकेला 7067440146