Sports Desk News Edition 24: आईपीएल के अगले सीजन से पहले मिनी ऑक्शन (IPL-2023 Mini Auction) में सारे रिकॉर्ड टूट गए। 24 साल के ऑलराउंडर सैम करेन पर इतनी बड़ी बोली लग गई, जितनी किसी पर भी नीलामी में आज तक नहीं लगी। पंजाब किंग्स ने खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है।
सैम को मिले 18.50 करोड़
सैम करन ने अपना आईपीएल करियर पंजाब किंग्स के साथ शुरू किया था, लेकिन बाद में वे सीएसके के पास चले गए थे। इसके बाद वे साल 2020 से लेकर साल 2021 के आईपीएल तक सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आए थे। उन पर दो करोड़ रुपये से बोली शुरू हुई थी। सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने उन पर बोली लगाई। इसके बाद आरसीबी की टीम मैदान में आई। इसके बाद तो एक के बाद एक सभी टीमों ने बोली लगानी शुरू कर दी। दो करोड़ से शुरू हुई बोली, कब पांच करोड़ और उसके बाद कब दस करोड़ हो गई पता ही नहीं चला। धीरे से 15 करोड़ पहुंच गई। जैसे ही उनकी बोली 18.50 करोड़ पर पहुंची, उसके साथ ही वे आईपीएल ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाडी बन गए। इससे पहले के आईपीएल ऑक्शन में क्रिस मॉरिस सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, जब राजस्थान रॉयल्स ने उन पर बोली लगाई थी। लेकिन किसी को भी ये अंदाजा नहीं था कि सैम करन आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और एलएसजी के कप्तान केएल राहुल का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे, लेकिन ऐसा हो गया है।
आपको बता दें की सैम इंग्लैंड के ऑलराउंडर हैं। सैम करेन ने अभी तक अपने करियर में 24 टेस्ट, 18 वनडे और 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 3 अर्धशतकों की मदद से 815, वनडे में एक अर्धशतक की बदौलत 206 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 158 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 47, वनडे में 16 और टी20 इंटरनेशनल में 41 विकेट लिए हैं।
सैम करन ने तोड़ा क्रिस मॉरिस, विराट कोहली और केएल राहुल का रिकॉर्ड
विराट कोहली को आरसीबी की टीम रिटेन करके 17 करोड़ रुपये दे रही थी, इसी के साथ केएल राहुल का भी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया। उन्हें भी एलएसजी की टीम 17 करोड़ रुपये दे रही थी। सैम करन का पीछा मुंबई इंडियंस ने भी किया। एमआई ने 18,25 करोड़ रुपये तक पीछा किया। लेकिन इससे ज्यादा यानी 18.50 करोड़ रुपये पंजाब किंग्स ने लगा दिए और इसके बाद मुंबई ने हाथ पीछे खींच लिया। अब सैम करन आईपीएल के 15 साल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। सैम करन ने सारे रिकॉर्ड कुछ ही देर में ध्वस्त कर दिए।