छत्तीसगढ़ राज्य की 12 जनजातियों को अनुसूचित जनजाति सूची मे शामिल करने पर भाजपा बस्तर प्रभारी संतोष पांडेय ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से की भेट,,सौजन्य भेट कर दीं बधाई

पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा एवं पूर्व युवा आयोग सदस्य संग्राम सिंह राणा थे उपस्थित

News Desk jagdalpur : छत्तीसगढ़ राज्य की 12 जनजातियों को अनुसूचित जनजाति सूची मे शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समस्त आदिवासी समाज की ओर से आभार व्यक्त एवं धन्यवाद देने बस्तर प्रभारी संतोष पांडेय, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा एवं पूर्व युवा आयोग सदस्य संग्राम सिंह राणा लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से संसद भवन मे गुरुवार को सौजन्य भेट किये।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जातियों को मुख्यधारा से जोड़ा जिसमे गोंड,गदबा, धनगड़,बिझिया,कोध, कोंद,भारिया भूमिया,भरिया,पंडो पन्डो, नगेसिया, धनवार, सौरा सवर, सवरा एवं कोड़ाकू आते हैं।बस्तर संभाग प्रभारी व राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने कहा इस बात का इंतजार छत्तीसगढ़ के आदिवासी लम्बे समय से कर रहें थे।नये भारत बनाने का प्रयास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहें हैं।

पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा सबको न्याय मिले, सबको उसका अधिकार मिले इस बात का प्रयास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहें हैं।जातियों को अनुसूचित जाति मे लाये जाने से लाखो आदिवासियों को लाभ मिलने जा रहा हैं।लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को बस्तर आने का न्योता भी दिया गया। इस अवसर पर पूर्व युवा आयोग सदस्य संग्राम सिंह राणा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *